Skip to content

NVS Recruitment 2022: नवोदय विद्यालय में निकली विभिन्न पदों पर बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

नवोदय विद्यालय समिति (NVS Recruitment 2022) में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी करने के लिए शानदार मौका है जिसमें आवेदक ग्रुप A,B, एवं C  के पदों पर आवेदन कर सकते हैं आवेदक एनवीएस के आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. नवोदय विद्यालय समिति (NVS 2022) के द्वारा 1925 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया के लिए आवेदन मांगे हैं एवं आवेदन करने का अंतिम तिथि 10 फरवरी तक ही है.

इन पदों पर निकली है भर्तियाँ:

कुल पदों की संख्या:-1925
असिस्टेंट कमिश्नर:- 7 पद
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर:-10 पद
ऑडिट असिस्टेंट:- 11 पद
महिला स्टाफ नर्स:- 82 पद
स्टेनोग्राफर:- 22 पद
जूनियर इंजीनियर :-1 पद
मेस हेल्पर :-629
लैब अटेंडेंट:-142 पद
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर:- 4 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ:-23 पद
इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर:-273 पद
जूनियर सचिवालय सहायक:-630
कंप्यूटर ऑपरेटर:- ‌4 पद
कैटरिंग असिस्टेंट:-87

NVS Recruitment 2022 के लिए योग्यता:

1.असिस्टेंट कमिश्नर:-ग्रैजुएट डिग्री के साथ 8 साल का  अनुभव होना अनिवार्य है

  1. असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर:- आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है
  2. ऑडिट असिस्टेंट:- आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीकॉम होना अनिवार्य है
  3. महिला स्टाफ नर्स:- 12 वीं पास एवं नर्सिंग में डिप्लोमा या नर्सिंग में बीएससी होना अनिवार्य है
  4. स्टेनोग्राफर:- आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पास होना अनिवार्य है
  5. जूनियर इंजीनियर:- संबंधित विभाग से इंजीनियरिंग में डिग्री या 3 साल का डिप्लोमा होना अनिवार्य है
  6. मेस हेल्पर:- आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं पास होना अनिवार्य है
  7. लैब अटेंडेंट:- लेवटेक में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा के साथ दसवीं पास या 12 वीं पास होना अनिवार्य होगा
  8. जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर:-हिंदी के साथ अंग्रेजी में मास्टर डिग्री या अंग्रेजी के साथ हिंदी में मास्टर डिग्री या अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में हिंदी या अंग्रेजी के रूप में मास्टर डिग्री होना अनिवार्य होगा
  9. मल्टी टास्किंग स्टाफ:-आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं पास होना अनिवार्य होगा
  10. इलेक्ट्रिशियन कम प्लंबर:-10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ 2 साल का अनुभव सर्टिफिकेट होना अनिवार्य होगा।
  11. जूनियर सचिवालय सहायक:-12वीं पास के साथ अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग होना अनिवार्य होगा.
  12. कंप्यूटर ऑपरेटर:-12 वी पास होने के साथ आवेदकों को वर्ड प्रोसेसिंग और डाटा एंट्री का नॉलेज होना अनिवार्य होगा
  13. दसवीं पास और कैटरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या 12वीं पास और कैटरीन में 1 साल का अनुभव होना अनिवार्य होगा।
    अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की ऑफिशियल वेबसाइट  navodaya.gov.in विजिट करें।