बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU Dhanbad) के कॉलेजों में स्नातक समेस्टर तीन सत्र 2021 – 24 की प्रायोगिक परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगी lभूगोल की प्रायोगिक परीक्षा 1 से 10 अप्रैल के बीच अलग-अलग कॉलेजों में होगीl
धनबाद और बोकारो के कॉलेजों के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र की सूची भी जारी की गई हैl मनोविज्ञान की प्रयोग परीक्षा 1 से 9 अप्रैल के दौरान अलग-अलग कॉलेजों में होगी l होम साइंस की 4 व 5 अप्रैल को प्रायोगिक परीक्षा के लिए धनबाद के सभी कॉलेजों का सेंटर एसएसएलएनटी महिला कॉलेज व बोकारो के कॉलेजों के लिए बोकारो महिला कॉलेज हैl
BBMKU Dhanbad: धनबाद-बोकारो के सभी कॉलेज का परीक्षा केंद्र बीएसएस महिला कॉलेज जबकि बीएससी सीए व बीएससी सीएस की परीक्षा होमसेंटर पर होगी
म्यूजिक की प्रयोग परीक्षा के लिए धनबाद व बोकारो के सभी कॉलेजों का परीक्षा केंद्र बीएसएस महिला कॉलेज को बनाया गया है l परीक्षा 6 व 7 अप्रैल को होगी l वही बायोटेक्नोलॉजी कि 6 व 7 अप्रैल को होने वाली परीक्षा होम सेंटर पर होगी l बीसीए ,बीएससी सीए व बीएससी सीएस की परीक्षा भी अलग-अलग दिनों में होम सेंटर पर होगी lस्नातक सेमेस्टर- 3 के विज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षाएं भी 1 अप्रैल से शुरू होगी. कॉलेज की तरफ से तिथि निर्धारित की गई हैl