Skip to content
Advertisement

Railway Job 2023: रेलवे ने निकाली 1100 से अधीक पदों पर वेकेंसी, नहीं होगा कोई परीक्षा व इंटरव्यू डायरेक्ट भर्ती, जाने पूरी प्रक्रिया

Advertisement
Railway Job 2023: रेलवे ने निकाली 1100 से अधीक पदों पर वेकेंसी, नहीं होगा कोई परीक्षा व इंटरव्यू डायरेक्ट भर्ती, जाने पूरी प्रक्रिया 1

Railway Job 2023: रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए रेलवे बेहतरीन मौकादे रही है, ना होगी परीक्षा ना होगा कोई इंटरव्यू, डायरेक्ट होगी भर्ती. RRB Recruitment

Advertisement
Advertisement
आरआरसी नॉर्थ ईस्ट रेलवे गोरखपुर ने अप्रेंटिस के 1104 पदों पर भर्ती निकली है. ये नियुक्ति फिटर, वेल्डर कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन समेत कई ट्रेड्स के लिए की जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू हो चुकी है. इसकी अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2022 तक है. अप्रेंटिस की इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा और इंटरव्यू नहीं होगा. ये भर्ती दसवीं कक्षा व आईटीआई कोर्स में प्राप्त मार्क्स के आधार पर होगी. इसी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा. इच्छुक उम्मीदवार rrcgorakhpur.net या apprentice.rrcner.net पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Railway Job 2023: किस वर्कशॉप में कितने पद

मकैनिकल वर्कशॉप / गोरखपुर – 411

सिग्नल वर्कशॉप / गोरखपुर कैंट- 63

ब्रिज वर्कशॉप / गोरखपुर कैंट- 35

मैकेनिकल वर्कशॉप/ इज्जतनगर – 151

डीजल शेड/ इज्जतनगर – 60

कैरिज एंड वेगन/ इज्जतनगर – 64

कैरिज एंड वेगन / लखनऊ जंक्शन.- 155

डीजल शेड / गोंडो- 90

कैरिज एंड वेगन / वाराणसी

Railway Job 2023: क्या है योग्यता :

कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा पास हो। पद से संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट

Railway Jobs 2023: क्या है आयु सीमा

न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी।

Railway Job 2023: क्या है चयन प्रक्रिया

मेरिट 10वीं व आईटीआई के मार्क्स के आधार पर बनेगी। दोंनों कक्षाओं को 50-50 फीसदी का वेटेज दिया जाएगा.

Also read: Jharkhand Teacher Jobs: झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत संचालित स्कूलों में शिक्षक भर्ती का अधिसूचना जारी, जाने कैसे करें आवेदन

Advertisement
Railway Job 2023: रेलवे ने निकाली 1100 से अधीक पदों पर वेकेंसी, नहीं होगा कोई परीक्षा व इंटरव्यू डायरेक्ट भर्ती, जाने पूरी प्रक्रिया 2