Railway Recruitment 2021: भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिसशिप के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. रेलवे में नौकरी पाने की चाहत रखने वाले और परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह एक अच्छा मौका है. रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिस की 1600 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. योग्य उम्मीरदवार नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं.
आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन 2 नवंबर 2021 से शुरु होगी. वहीं, आवेदन करने की अंतिम तारीख 01 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है. आवेदन करने के लिए 24 साल की अधिकतम आयुसीमा निर्धारित की गई है. आयु की गणना 01 दिसंबर 2021 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित कैटेगरी के उम्मी दवारों को आधिकतम आयुसीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी. रेलवे ने कुल 1664 पदों पर उम्मीादवारों की भर्ती की जानी है. आवेदन करने के लिए उम्मीवदवार को न्यूनतम 50 फीसदी नंबरों के साथ 10वीं-12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI की डिग्री प्राप्तक उम्मीेदवार आवेदन कर सकते हैं.आवेदन करने के लिए 100 रुपए का आवेदन शुल्क भी देना होगा. आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्मीलदवारों को आवेदन शुल्क् में छूट भी दी जाएगी. कैंडिडेट्स का चयन मेरिट के आधार पर होगा जो ट्रेड वाइस 10वीं के नंबरों के आधार पर तैयार होगी. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. कोई भी अन्य जानकारी के लिए उम्मीवदवार नोटिफिकेशन चेक करें.