जेएनयू के छात्रो द्वारा कुछ दिनो पहले यूनिवर्सिटी में हॉस्टल में हुए फीस बढ़ोतरी को लेकर आंदोनलन किया था जिसके बाद से देश में सियासत का दौर चालू हो गया। केन्द्र सरकार ने जेएनयू में बढ़ी हुई फीस को वापस भी ले लिया है मगर मामला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। यूट्यूब
RJ Raunac's propaganda vs reality of JNU protests against hostel fee hike#boycottbauahttps://t.co/uDypdsCZ0o
— Official PeeingHuman (@thepeeinghuman) November 23, 2019
RJ रौनक ने अपने वीडियो में आगे कहा कि कश्मीर के आतंकवादियों से लेकर रोहिंग्या मुसलमान घुसपैठियों तो कभी विवादास्पद फिल्मकारों की आजादी के लिए जेएनयू में आवाज उठती रही है और अब जेएनयू के छात्र फिर से बेबुनियाद बातों को उठाने में लगे हुए है और कई लोग उनका साथ भी दे रहे हैं. समय रहते सुधार की जरुरत है.
पुरे वीडियो में RJ रौनक ने जेएनयू के छात्र द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शान को गलत ठहराते हुए जमकर ऊँगली उठाई है और अन्य यूनिवर्सिटी की फीस की तुलना जेएनयू से कर डाली जिसके बाद से जेएनयू के छात्र सहित देशभर में अन्य लोगो ने भी RJ रौनक का जमकर विरोध किया है. इतना ही नहीं लोगो ने ट्वीटर पर #boycottbaua को ट्रेंड करवा कर अपना विरोध दर्ज कर रहे है तो वही दूसरी ओर RJ रौनक के समर्थको ने #Isupport_Rjरौnac को चला दिया और दोनों जबरदस्त ट्रैंड भी कर रहा है. खबर लिखे जाने तक दोनों ट्रेंड्स एक दूसरे के आगे पीछे चल रहे थे.