Skip to content
ranchi university ru ba bsc bcom admission 2020
Advertisement

Ranchi University RU – BA, BSc, BCom Admission 2020

Arti Agarwal
ranchi university ru ba bsc bcom admission 2020
Advertisement
Ranchi University RU - BA, BSc, BCom Admission 2020 1

News Desk: रांची विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को RU – BA, BSc, BCom Admission 2020 का Notification जारी कर दिया है, वैसे उम्मीदवार जिनको सेशन 2020-23 में अपना नामाकन करवाना है वो 03 अगस्त 2020, से 18 अगस्त 2020 तक jharkhanduniversities.nic.in (चांसलर पोर्टल) द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Apply online RU – BA, BSc, BCom Admission 2020 (active) आवेदन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें .

Quick Overview

1. RU – BA, BSc, BCom Admission 2020 की महत्वपूर्ण तिथियाँ

2. RU – BA, BSc, BCom Admission 2020 Eligibility (योग्यता) पात्रता मानदंड 2020

3. RU – BA, BSc, BCom Admission 2020 आवेदन प्रक्रिया (Application Process)/ How to Apply?

4. RU – BA, BSc, BCom Admission 2020 आवेदन शुल्क (Application Fee)

5. RU – BA, BSc, BCom Admission 2020 College List

1. RU – BA, BSc, BCom Admission 2020 की महत्वपूर्ण तिथियाँ:

फॉर्म संबधित महत्त्वपूर्ण दिनांक इस प्रकार हैं-

फॉर्म की शुरुवात: 03 अगस्त, 2020

फॉर्म की आखरी तिथि: 18 अगस्त, 2020

आवेदन भुगतान की आखरी तिथि: 18 अगस्त, 2020

2. RU – BA, BSc, BCom Admission 2020 Eligibility (योग्यता) पात्रता मानदंड 2020 :

उम्मीदवार कक्षा 12 के सभी विषयों उत्तीर्ण हो

  • किसी प्रकार की आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
  • Advertisement
  • BA के लिए कोई भी स्ट्रीम (IA, ISc, ICom) स्वीकार किया जायेगा.
  • BSc के लिए साइंस स्ट्रीम ISc अनिवार्य है.
  • BCom के लिए कॉमर्स स्ट्रीम ICom अनिवार्य है.
  • BCA के लिए साइंस या गणित विषय अनिवार्वोय है.

3. RU – BA, BSc, BCom Admission 2020 आवेदन प्रक्रिया (Application Process)/ How to Apply?

RU – BA, BSc, BCom Admission 2020 के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड से ही किया जा सकता है। RU – BA, BSc, BCom Admission 2020  के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त, 2020 है। पंजीकरण के 4 चरण हैं- 1. आवेदन पत्र भरना, 2. फ़ोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना, 3. सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करना और 4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें। RU – BA, BSc, BCom Admission 2020 की आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:

Ranchi University RU - BA, BSc, BCom Admission 2020 2

  1. jharkhanduniversities.nic.in (चांसलर पोर्टल) वेबसाइट पर जाएँ.
  2. Sign Up पर क्लिक करें और अपनी जानकारी मोबाइल नंबर ईमेल आदि भरकर अकाउंट बना लें.
  3. अब वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल पर OTP भेजा जायेगा उसका स्तायापन करें.
  4. दिए गए ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें.
  5. अपना नाम, पता, अकादमिक डिटेल्स आदि भरें.
  6. फ़ोटो एवं हस्ताक्षर की स्कैन की हुई प्रति अपलोड करें.
  7. कौर्स सेलेक्ट करें.
  8. कॉलेज का नाम चुने जिसमें आप अपना नामाकन करवाना चाहते हैं.
  9. अब अपना मार्कशीट आदि अपलोड करें.
  10. प्रक्रिया पूरी होने पर आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें. 
  11. भुगतान हो जाने का बाद एप्लीकेशन और भुगतान स्लिप को सेव या प्रिंट कर लें.

4. RU – BA, BSc, BCom Admission 2020 आवेदन शुल्क (Application Fee)

आवेदन शुल्क इस प्रकार हैं:

CourseFees
BA (Hons.)₹100
BSc (Hons.)₹100
BCom (Hons.)₹100

Vocational Course

CourseFees
BCA₹500
BSc₹500
BBA₹500

5. RU – BA, BSc, BCom Admission 2020 College List

Sl. No.Name of the College
1St. Xavier’s College, Ranchi-(Autonomous College)
2Gossner College, Ranchi
3Maulana Azad College, Ranchi
4Nirmala College, Ranchi
5S.K. Bage College, Kolebira, Gumla
6P.V.A.E. College, Chainpur, Gumla
7S.G.M. College, Ranchi
8Tana Bhagat College, Gaghra
9Silli College, Silli, Ranchi
10Dumri College, Dumri, Gumla
11Basia College, Basia
12Uttri Karnpura Sharmik Mahavidyalay, Dakra, Ranchi
13St. Paul’s College, Ranchi
14K.O. College, Ratu, Ranchi
15St. Joseph College, Torpa
16Ram Tahal Chaudhry College, Ormanjhi, Ranchi
17St.Xavier’s College,Simdega
18Lady Shri B.K.Singh College, Lohardaga

Advertisement
Ranchi University RU - BA, BSc, BCom Admission 2020 3