रांची: झारखंड मंत्रालय स्थित सभागार में नियुक्ति पत्र समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों पर जल्द हो नियुक्तियां इसके लिए सभी विभागों को रिक्त पदों की जानकारियां प्राप्त हो चुकी है सरकार गठन होने के बाद नियुक्ति नियमावली को सुदृढ़ और सशक्त करने के लिए कार्य किया जा रहा था ताकि नियुक्तियां झारखंड के स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत ही जल्द खाली पड़े पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी
सभागार में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के 37 सहायक प्राध्यापक को नियुक्ति पत्र दिया गया साथ ही साथ 56 वैज्ञानिकों को भी नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। हेमंत सोरेन ने यह भी कहा कि यह नियुक्ति पत्र संकल्प पत्र है जो संकल्पित करता है कि हम झारखंड को अपने पैरों पर खड़ा करेंगे और उसे सुदृढ़ और सशक्त बनाने का प्रमाण है मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न विभागों के खाली पड़े पदों पर नियुक्ति के लिए कार्मिक विभाग को अधियाचना भेज दिया गया है।
राज्य के युवाओं में योग्यता की कोई कमी नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे राज्य के नौजवानों की योग्यता पर कोई प्रश्नचिन्ह खड़ा नहीं कर सकता है हमारे सीमित संसाधनों के बावजूद देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अपना हुनर बिखेर रहे हैं हाल ही में हॉकी के 5 महिला खिलाड़ियों को अमेरिका भेजा गया जिसमें खेल और सांस्कृतिक भावनाओं को आदान प्रदान किया जाएगा वही इस बार यूपीएससी के 25 सीटों पर झारखंड के नौजवानों ने सफलतापूर्वक सफल हुआ जो उनके ही काबिलियत को प्रदर्शित करता है।
जन भावना के अनुरूप कार्य कर रही है हेमंत सरकार:-कच्छप
खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि राज्य के हेमंत सरकार निश्चित तौर पर झारखंड के जन भावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है सरकार ने कोरोना महामारी के समय हताश और बेहाल मजदूरों को विभिन्न प्रदेशों से आपने राज्य में लाने का कार्य किया और उन्हें रोजगार से जोड़ने का भी कार्य किया साथ ही साथ सर्व पेंशन के माध्यम से वृद्ध, विधवा और विकलांगों एवं एचआईवी से पीड़ित लोगों के आवेदनों पर 100 % संज्ञान लेकर पेंशन देने का कार्य किया गया ।