Skip to content

सोमवार से खुलेंगे झारखंड के विद्यालय, ऑड-ईवन के अनुसार विद्यालय आएंगे छात्र, मास्क होगा अनिवार्य Jharkhand News

सोमवार 21 दिसंबर से झारखंड के अंतर्गत चलने वाले विद्यालय खुलने जा रही है 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं को विद्यालय आने की अनुमति है साल 2021 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने यह फैसला लिया है कि 21 दिसंबर से राज्य के सभी विद्यालय खोले जाएंगे विद्यालय में आने वाले छात्र छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं

जारी दिशा निर्देश के अनुसार जिन विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक है वहां अलग-अलग दिन में अलग-अलग रोल नंबर के अनुसार विद्यार्थियों को स्कूल बुलाया जाएगा इसके लिए ऑड-ईवन का फार्मूला अपनाया जा रहा है. इसके साथ ही जिन विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या अधिक है वहां दसवीं की कक्षा और बारहवीं की कक्षा अलग अलग शिफ्ट में चलाई जाएंगी. शनिवार को इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है

जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी जिन की तबीयत खराब है साथ ही जिन शिक्षकों या फिर कर्मचारी की तबीयत खराब है उन्हें स्कूल नहीं आने की बात कही गई है यदि कोई स्कूल कंटेनमेंट जोन से बाहर है लेकिन स्कूल के छात्र और शिक्षक उस कंटेनमेंट जोन में रहते हैं तो वे स्कूल नहीं आएंगे वही बीमार बच्चे घर पर ही रह कर पढ़ाई करेंगे इसके साथ ही विद्यालय बंद होने की स्थिति में छात्र छात्राओं को होमवर्क भी दिया जाएगा ताकि वह घर पर पढ़ सके

शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किए गए गाइडलाइन में यह कहा गया है कि विद्यालय के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनर से शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कर्मचारियों और छात्र छात्राओं के टेंपरेचर की माफ की जाएगी छात्र छात्राओं को प्रवेश द्वार पर ही सैनिटाइजर या साबुन से हाथ धोने के बाद अंदर प्रवेश कराया जाएगा साथ ही मास्क भी पहनना जरूरी है जो विद्यार्थी मास्क लेकर नहीं आएंगे उन्हें स्कूल की तरफ से मार्च को उपलब्ध कराया जाएगा