BBMKU: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के प्रभारी कुलपति सह छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त कमल जॉन लाकड़ा 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं. प्रभारी कुलपति के रिटायर होने से पहले यह उम्मीद जताई जा रही थी कि विश्वविद्यालय प्रबंधन को नए स्थायी कुलपति मिल जाएंगे परंतु अब तक ऐसा नहीं हो पाया है.
सोमवार को प्रभारी कुलपति की सेवा समाप्त होने के साथ ही विश्वविद्यालय कुलपति विहीन हो जाएगा इससे पहले डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव बीबीएमकेयू में कुलपति थे वह 31 अगस्त को रिटायर हुए थे. जिसके बाद छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त को विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार सौंपा गया था. प्रभार लेने के 5 महीने बाद भी विश्वविद्यालय को स्थायी कुलपति नहीं मिल पाया है. राज्य सरकार के द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि जब तक नए कुलपति की नियुक्ति की अधिसूचना जारी नहीं होती है तब तक छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त ही प्रभार में रहेंगे. ऐसे में अगर छोटानागपुर प्रमंडल को नया आयुक्त मिल जाता है तो वही कुलपति के प्रभार में रहेंगे अगर किसी दूसरे आयुक्त को छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त का प्रभार सौंपा जाता है तो भी प्रभारी कुलपति वही होंगे.