Skip to content
upsc

UPSC ने NDA I, II और NA एग्जाम के एडमिट कार्ड किये जारी, ऐसे डाउनलोड करें

Arti Agarwal
upsc

UPSC ने NDA और NA परीक्षा (I) और (II) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने NDA I, NDA II के लिए आवेदन किया था वो अब अपना एडमिट कार्ड upsc.gov.in पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को 6 सितंबर तक डाउनलोड कर सकेंगे. COVID-19 महामारी के चलते NDA I की परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई थी. इस साल यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन NDA और NA के लिए एक ही परीक्षा आयोजित करेगा.

UPSC ने नोटिस जारी कर बताया था, “NDA और NA परीक्षा (I) 2020, जो 19.04.2020 को आयोजित होने वाली थी उसे COVID-19 के महामारी के चलते स्थगित कर दि जाती है. अब NDA और NA परीक्षा (I) और NDA और NA परीक्षा (II) 2020 के लिए 6 सितंबर को एक कॉमन एग्जाम आयोजित किया जाएगा.

ऐसे करें डाउनलोड करे UPSC ने NDA और NA एडमिट कार्ड

Direct Link to Download UPSC NDA I, II Admit Card 2020

  1. दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
  2. अपना रजिस्ट्रेशन ID डालें या UPSC द्वारा भेजे गए रोल नंबर को डालें.
  3. अपना DOB डालें और सिक्यूरिटी कोड डाले.
  4. सबमिट पर क्लीक करें, अब नया पेज ओपन होगा अपना एडमिट कार्ड प्रिंट कर लें और PDF भविष्य के लिए सेव कर लें.