Skip to content

VBU BA, BSc, BCom Admission: इस दिन जारी होगी मेरिट लिस्ट

VBU BA, BSc, BCom Admission: इस दिन जारी होगी मेरिट लिस्ट 1

News Desk: महाविद्यालयों द्वारा विश्वविद्यालय विनोबा भावे विश्वविद्यालय VBU BA, BSc, BCom Admission 2021 को मेरिट लिस्ट भेज दी गयी है, सूत्रों की माने तो 23/09/2021 में मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी , BA, BSc, BCom Admission की मेरिट लिस्ट महाविद्यालयों के अधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है, या jharkhanduniversities.nic.in (चांसलर पोर्टल) द्वारा भी लिस्ट में नाम देखा जा सकता है.

ये भी देखें: क्या आपका भी नहीं आया है मेरिट लिस्ट में नाम, तो ये है उपाय

VBU BA, BSc, BCom Admission Eligibility (योग्यता) पात्रता मानदंड 2021 :

उम्मीदवार कक्षा 12 के सभी विषयों उत्तीर्ण हो

  • किसी प्रकार की आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
  • BA के लिए कोई भी स्ट्रीम (IA, ISc, ICom) स्वीकार किया जायेगा.
  • BSc के लिए साइंस स्ट्रीम ISc अनिवार्य है.
  • BCom के लिए कॉमर्स स्ट्रीम ICom अनिवार्य है.
  • BCA के लिए साइंस या गणित विषय अनिवार्य है.
VBU BA, BSc, BCom Admission: इस दिन जारी होगी मेरिट लिस्ट 2
Image: VBU

VBU BA, BSc, BCom Admission merit list: कैसे देखें?

VBU BA, BSc, BCom, Admission 2021 मेरिट लिस्केट देखने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें.

VBU BA, BSc, BCom Admission: इस दिन जारी होगी मेरिट लिस्ट 3

  • लॉग इन पर क्लिक करें और अपना क्रेडेंशियल डालें.
  • अपने डैशबोर्ड पर जायें.
  • नीचे स्क्रॉल करें और APPLIED PROFILES सेक्शन पर जाएँ
  • एप्लीकेशन के सामने VIEW FORM बटन को क्लिक करें 
  • लिस्ट में नाम आने पर नामांकन के लिए भुगतान ऑनलाइन करें. 
  • भुगतान हो जाने का बाद एप्लीकेशन और भुगतान स्लिप को सेव या प्रिंट कर लें.

4. VBU BA, BSc, BCom Admission आवेदन शुल्क (Application Fee)

आवेदन शुल्क इस प्रकार हैं:

CourseFees
BA (Hons.)₹1136
BSc (Hons.)₹1336
BCom (Hons.)₹1436

5. VBU BA, BSc, BCom Admission College List

Sl. No.Name of the College
1St. Columba’s College, Hazaribag
2K.B. Women’s College, Hazaribag
3Markham College of Commerce, Hazaribag
4Chatra College, Chatra
5Ramgarh College, Ramgarh
6Giridih College, Giridih
7Sri R.K. Mahila College, Giridih
8Adarsh College, Rajdhanwar
9J.J. College, Jhumritelaiya
10Rajkiya Sanskrit College, Ranchi
11Balanand Sanskrit College, Deoghar
12J.N.M. Sanskrit College, Chaibasa