Skip to content
[adsforwp id="24637"]

VBU: UG सेमेस्टर 6 (2017-20) की परीक्षा में शामिल नहीं होने वालों के लिए मिला एक और मौका

विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग ने स्नातक सेमेस्टर 6 के विद्यार्थियों को एक बार फिर से परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया है विश्वविद्यालय की तरफ से जारी किए गए आदेश में यह कहा गया है कि जो विद्यार्थी संपूरक परीक्षा (Dissertation/Viva-Voce) में शामिल नहीं हुए थे उन्हें एक और मौका दिया जा रहा है

विश्वविद्यालय की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि स्नातक सेमेस्टर 6 सत्र 2017-20 के विद्यार्थी जिनका विषय कॉमर्स और समाजशास्त्र है वैसे विद्यार्थी यदि किसी कारणवश संपूरक परीक्षा (Dissertation/Viva-Voce) में शामिल नहीं हुए हैं उन्हें एक और मौका दिया जा रहा है विश्वविद्यालय एक विशेष परीक्षा आयोजित करके विद्यार्थियों को पास होने का एक और मौका देने जा रही है। जिन विद्यार्थियों का किसी कारणवश परीक्षा छूट गई है वैसे विद्यार्थी 4 फरवरी 2021 को हजारीबाग जिले के स्थित मारखम कॉलेज में उपस्थित होकर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।