VBU University: विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सभी स्नातकोत्तर विभाग, स्ववित्तपोषित विभाग, परीक्षा विभाग और विश्वविद्यालय कार्यालय 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक पूर्णतया बंद रहेगा.
विश्वविद्यालय के कुलसचिव की तरफ से सोमवार को इसकी जानकारी दी गई है. हजारीबाग जिले सहित राज्यभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह फैसला लिया है. राज्य में लगे लॉकडाउन की अंतिम तिथि 29 अप्रैल निर्धारित की गई है. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने 26 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल तक विश्वविद्यालय परिसर को बंद रखने का निर्णय लिया है.
Also Read: BBMKU ने पीजी सेमेस्टर 3 में नामांकन के लिए जारी किया निर्देश