VBU HAZARIBAGH: विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के अंतर्गत अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में राष्ट्रीय न्यू शिक्षा पॉलिसी 2020 के तहत चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन 29 मई से शुरू हो गई है. नामांकन के लिए सीयूइटी में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए एनटीए स्कोर की आवश्यकता नहीं है। नामांकन करवाने वाले सभी छात्रा-छात्राओं के लिए पूर्व से निर्धारित एससी, एसटी, पिछड़ा, अति पिछड़ा, हैंडीकैप एवं छात्राओं के आरक्षण के आधार पर नामांकन किया जाएगा। नामांकन बारहवीं या समकक्ष परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर होगी. इस बार नामांकन की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. बता दें कि मेधा सूची में नाम आने के बाद विद्यार्थी को सबसे पहले संबंधित महाविद्यालय में अपने प्रमाण पत्र, अंक पत्रों का सत्यापन कराना अनिवार्य होगा. इसके बाद चांसलर पोर्टल द्वारा ऑनलाइन नामांकन लेनी होगी. इसके बाद महाविद्यालय में पेमेंट रशीद दिखाने पर उन्हें क्लास, रौल नंबर आवंटित किया जाएगा. एक बात ध्यान देने वाली है कि नामांकन मेजर विषय के आधार पर होगा. बाकी के विषय महाविद्यालय में दिए जाएंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां:-
1.) आवेदन करने की तिथि:- 29 मई 2025
2.) आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 21 जून 2025(6:00 PM)
3.) मेरिट लिस्ट का प्रकाशन:- 25 जून 2025
