Skip to content
[adsforwp id="24637"]

VBU Hazaribagh: ग्रेजुएशन में नामांकन लेने का आखिरी मौका, चांसलर पोर्टल पर जल्द करें आवेदन

zabazshoaib

Hazaribagh: विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग (VBU HAZARIBAGH) के अंतर्गत महाविद्यालयों में ग्रेजुएशन में नामांकन लेने के इच्छुक विद्यार्थी चांसलर पोर्टल (Chancellor Portal) पर आवेदन करके अपना नामांकन ले सकते हैं। चांसलर पोर्टल (Chancellor Portal) को फिर से VBU Hazaribagh के लिए ओपन किया गया है। जिन महाविद्यालयों में जिन विषयों में मेजर सब्जेक्ट के सीट खाली हैं, तो अब तक नामांकन नहीं ले पाए विद्यार्थी उन विषयों में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

महाविद्यालयों के नाम एवं संबंधित रिक्त विषयों के नाम:

VBU Hazaribagh: ग्रेजुएशन में नामांकन लेने का आखिरी मौका, चांसलर पोर्टल पर जल्द करें आवेदन 1

महत्वपूर्ण तिथि:-

1) ऑनलाइन आवेदन की तिथि:
22/10/2022 से 01/11/2022 (शाम 6:00 बजे तक)

2) ऑनलाइन मेरिट का प्रकाशन:-04/11/2022

3) ऑनलाइन पेमेंट करने की तिथि:-05/11/2022 से 12/11/2022 तक (6:0 PM तक)

4) सर्टिफिकेटओं का महाविद्यालय में ऑफलाइन वेरीफिकेशन:- 05/11/2022 से 14/11/2022 तक