

इसे भी पढ़े- https://thenewskhazana.com/students-got-relief-from-the-date-of-filling-scholarship/
विनोबा भावे विश्विद्यालय ने अधिसूचना जारी कर कहा है की दिवाली और छठ पूजा के कारण विश्विद्यालय सहित विभावी से जुडी सभी महाविद्यालयो में 3 नवंबर यानी रविवार तक अवकाश घोषित थे और 4 नवंबर को खुलने की तारीख तय थीं लेकिन विश्विद्यालय ने अधिसूचना जारी कर कहा है की 4 नवंबर को विश्विद्यालय और उसके अंदर आने वाली सभी संस्थाओ में छुट्टी रहेगी
