Skip to content
[adsforwp id="24637"]

खाना बनाने वाला तेल फिर से हुआ सस्ता जाने कौन कंपनी ने घटा दिया है दाम और यह भी जाने कि नया तेल का कितना है दाम

Bharti Warish

EDIBLE OIL  पिछले महीने में मदर डेयरी नामक एक कंपनी ने खाने का तेल कुकिंग ऑयल कि ₹15 प्रति लिटर दाम कम की थी जल्द ही कुछ कंपनी के द्वारा पैकेट बंद तेल के दाम घटा सकती है 

सरकार के द्वारा खास तेल कंपनियों को 1 सप्ताह के भीतर कातिलों के अधिकतम खुदरा मूल्य में ₹10 प्रति लीटर तक की कटौती करने का निर्देश दिया है अथवा मदर डेयरी ने सोयाबीन और राइस ब्रान ऑयल की कीमतों में कमी की है कंपनी ने इनके दाम में ₹14 प्रति लीटर तक की दाम कम की है और यह भी बता देना चाहता हूं कि मदर डेयरी धारा ब्रांड के तहत आप तेल भेजती है

 कंपनी के संचालक ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सरकार के हस्तक्षेप के बाद हमने धारा सोयाबीन तेल और धारा राइस ब्रान ऑयल का एमआरपी को ₹14 प्रति लीटर दाम कम कर दिया है नए एमआरपी किया स्टॉक अगले हफ्ते तक पूरे बाजार में बिक्री के लिए जाएगा उम्मीद जताई जा रही है कि अगले 20 दिनों में कंपनी सूरजमुखी तेल की कीमत मेरी कमी कर सकती है

  माना जा रहा है कि जल्द ही तेल कंपनियों ने मदर डेयरी की तरह तेल का दाम कम कर सकते हैं इससे उम्मीद जताई जा रही है सारे ब्रांड के पैकेट बंद की रेट में ₹10 प्रति लीटर दाम कम हो सकती है और अप्रैल 2022 से पतंजलि ने तेल की कीमतों में ₹20 प्रति लीटर की कमी की है साथ ही कंपनी ने सोया तेल की कीमत में ₹20 प्रति लीटर और तेल में ₹25 लीटर काम कम कर दिया है |

यह भी पढ़े