लाखों छात्र-छात्राओं के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। झारखंड बोर्ड ने आज मैट्रिक के नतीजे घोषित कर दिए है. पिछले एक महीने, यानी मई से रिजल्ट की राह देख रहे झारखंड के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए आज 8 जुलाई, बुधवार का दिन बेहद अहम रहा। झारखण्ड बोर्ड के 10वीं में कुल 75.01 % विद्यार्थी सफल हुए है.
- Result link 1 – Click here (Working Link)
- Result link 2 – Click here (Working Link)
- Result link 3 – Click here
विद्यार्थी अपना रिजल्ट जैक की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर देख सकते है. ऑनलाइन परीक्षा परिणाम घोषित गई है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल, जैक के कार्यालय में बोर्ड अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह और झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो द्वारा इस साल के मैट्रिक के नतीजे जारी किए गए है.
इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में 3.86 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। जिनमे से 2 लाख 88 हज़ार 928 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. प्रथम श्रेणी से सफल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 1 लाख 48 हज़ार 51 है, जबकि द्वितीय श्रेणी से सफल होने वाले विद्यार्थी की संख्या 1 लाख 24 हज़ार 928 है. 52% विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से 52% छात्र सफल हुए है तो द्वितीय श्रेणी से 42%और तृतीय श्रेणी से 6% छात्र सफल हुए है.