Skip to content

JCECE Polytechnic News: आ गई है मेरिट लिस्ट, देखें अपना नाम

झारखण्ड कंबाइंड बोर्ड JCECE Polytechnic द्वारा बुधवार को Polytechnic मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है  महामारी को देखते हुए इस वर्ष JCECE Polytechnic प्रतियोगिता परीक्षा नहीं लिया गया था, पूर्व कक्षा के मार्क्स के आधार पर मेरिट बनाकर JCECE Polytechnic के लिए उम्मीदवारों का चुनाव किया जा रहा है  JCECE ने उम्मीदवारों से निवेदन किया था की आवेदन फॉर्म में कुछ छुट गया है जैसे पूर्व परीक्षा का प्राप्तांक प्रतिशत आदि, तो वे 06/11/2020 से 10/11/2020 तक अपने अकाउंट से लॉग इन कर उसको  सुधर लें, JCECE ने ये भी कहा था की जिन किन्ही ने अभी तक आवेदन नहीं किया वो भी 06/11/2020 से 10/11/2020 तक JCECE की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन दे सकतें हैं. मेरिट लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

JCECE Polytechnic हाइलाइट्स :

ऑनलाइन मेरिट लिस्ट घोषित करने की तिथि: 14/11/2020

सीट अलोटमेंट आवेदन करने की तिथि: 15/11/2020

सीट अलोटमेंट फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 20/11/2020

अलोटमेंट लैटर जारी करने की तिथि: 22/11/2020

1ST राउंड काउंसलिंग की तिथि: 15/11/2020

2ND राउंड काउंसलिंग की तिथि: 22/11/2020

JCECE Polytechnic  मेरिट लिस्ट लिंक :

JCECE Polytechnic Link 1

JCECE Polytechnic Link 2

झारखण्ड JCECE Polytechnic आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

झारखण्ड Polytechnic 2020 के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड से ही किया जा सकता है।पंजीकरण के 3 चरण हैं- आवेदन पत्र भरना, फ़ोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। झारखण्ड Polytechnic 2020 की आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:

  • JCECE की आधिकारीक वेबसाइट पर जाएँ
  • Apply for झारखण्ड Polytechnic 2020 लिंक पर क्लिक करें
  • आवेदन करने के लिए आपके पास आधार नंबर अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की वैध ई-मेल आई डी और फ़ोन नंबर भी हो। यह पंजीकरण क लिए अनिवार्य है
  • 8 से 13 अक्षरों का पासवर्ड बनाये। इसमें बड़े अक्षर, छोटे अक्षर, एक विशेष अक्षर और एक अंक हो (capital letters, small letters, a special character and a number)
  • आवेदक यह सुनिश्चित कर लें की उनके द्वारा बहरे गए सभी विवरण सही हों और आधार कार्ड के विवरण से मेल करते हों
  • फ़ोटो एवं हस्ताक्षर की स्कैन की हुई प्रतिकृति और बाएं हाथ के अंगूठे की छाप अपलोड करें
  • प्रक्रिया पूरी होने पर आवेदन शुल्क का भुगतान करें जो डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/पेटीऍम/SBI बडी वॉलेट/कॅश कार्ड या फिर ई-चालान द्वारा किया जा सकता है।
  • शुल्क भुगतान के बाद आपका आवेदन पत्र प्रक्रिया समाप्त होती है

Direct Link To Apply JCECE Polytechnic

JCECE Polytechnic आवेदन शुल्क (Application Fee)

आवेदकों के वर्गा के अनुसार आवेदन शुल्क अलग अलग होगा। आवेदन शुल्क निम्न प्रकार से है-

सामान्य,(EWS)/पिछड़ी जाति – 1/ पिछड़ी जाति – 2 ₹650
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाती/सभी कोटि की महिला₹325
दिव्यांग₹000

JCECE Polytechnic महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि08 June, 2020
Admit Card जारी होने की तिथिNo Exam
परीक्षा की तिथि (Exam Date)No Exam