Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Hajj 2023: हज के लिए भारतीय कोटा तय, इस साल कितने लोग कर पाएंगे हज, सरकार ने संसद में दी जानकारी

zabazshoaib

Hajj 2023: हज पर जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने जानकारी दी है कि सरकार ने इस वर्ष हज यात्रा के लिए सऊदी अरब के साथ वार्षिक द्विपक्षीय समझौते के तहत मूल हज कोटा बहाल कर दिया है जो एक लाख 75 हजार 25 है.

मंत्री ईरानी ने गुरुवार 2 फरवरी को लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि इस दिशा में मंत्रालय ने हज प्रबंधन पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की हज समितियों सहित हितधारकों के साथ कई संवाद सत्र आयोजित किए, जिनमें हज कोटा की बहाली के लिए अनुरोध प्राप्त हुए.

Hajj 2023: अब सरकार ज्यादा लोगों को भेज सकेगी हज यात्रा में

उन्होंने कहा, वार्षिक द्विपक्षीय समझौते के तहत भारत की हज समिति के लिए निर्धारित कोटा इस वर्ष हज के लिए विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के तीर्थयात्रियों के लिए है.

मंत्री ने कहा, हज कोटा में वृद्धि से अब सरकार हज के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से अधिक तीर्थयात्रियों को भेजने में सक्षम हुई है.