लॉकडाउन 4.0 पूरा होने वाला है। 31 मई को मन की बात कार्यक्रम है, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन 5.0 पर बात कर सकते हैं, लॉक डाउन 4.0 खत्म होने के बाद कुछ पाबंदियां हटाई जा सकतीं हैं,
खुल सकते हैं शॉपिंग मॉल
केंद्र सरकार शॉपिंग मॉल्स को खोलने का फैसला राज्य सरकार पर छोड़ सकती है। लेकिन, कंटेनमेंट जोन में इन्हें खोलने की छूट मुमकिन नहीं।
- PM मोदी ने NTLF सम्मेलन में कहा- डिजिटल लेन देन से भ्रष्टाचार में आई कमी, काला धन भी घटा
- केनरा बैंक में सात लाख की दिनदहाड़े लूट
- गर्मियों की आहट पहुंचने से पहले ही सूखने लगे जल स्रोत, गांव में दूषित पानी पीने को हुए ग्रामीण मजबूर
पूजा स्थल खुल सकते हैं
धार्मिक स्थानों को खोला जाए या नहीं यह फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ा जा सकता है। कर्नाटक सरकार पहले ही पीएम मोदी को पत्र लिखकर 1 जून से धार्मिक स्थानों को खोलने की इजाजत मांग है।
इन शहरों पर होगा फोकस
आगामी लॉक डाउन में केंद्र सरकार इन शहरों में ढील दे सकती हैं, जिनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, ठाणे, इंदौर, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, सूरत और कोलकाता। ये वे शहर हैं जहां कोरोना केस ज्यादा हैं।