Skip to content
Advertisement

इंदौर में अब मेट्रो रेल तैयार, अगले माह से ही गार्डर होगी लॉन्च।

इंदौर में अब मेट्रो रेल तैयार, अगले माह से ही गार्डर होगी लॉन्च। 1

इंदौर: शहर में मिलने वाले अत्यधिक लोक परिवहन सुविधा मेट्रो रेल के कार्य की गति अब तेज होती जा रही है।
अब गार्डनर लॉन्चिंग के लिए सेगमेंट लगाए जाएंगे,
गार्डनर के निर्माण के लिए कंपनी ने 600 से अधिक सेगमेंट तैयार कर लिए हैं इन सेगमेंट का उपयोग एक पिलर से दूसरे पिलर गार्डनर को जोड़ने में किया जाएगा। अगले मां सही गार्डनर लॉन्च हो जाएगी इसके बाद इंदौर शहर में मेट्रो दिखने लगेगा।
मेट्रो परियोजना अधिकारियों के अनुसार एम आर10क्षेत्रों में अधिकांश पिलर का निर्माण पूरा हो गया है यहां पर गार्डनरके लांच के लिए ग्राउंड स्पोटिंग सिस्टम भी आ गया। तथा कास्टिंग यार्ड में 600 से अधिक सेगमेंट भी बन गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि काम में अब देरी नहीं होगी इसलिए प्रीकास्ट कंपोनेंट पहले से ही तैयार किए जा रहे हैं गार्डन रांची का काम मार्च के पहले दिन से शुरू हो जाएगा।
इसमें वर्कशॉप ,प्रशासनिक दफ्तर, क्लीनिंग सेट, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, पंप रूम, ट्रेनिंग सेंटर सहित कई सुविधा उपलब्ध रहेगी।
अधिकारियों का कहना है कि मई तक इंदौर में मेट्रो नजर आने लगेगा।

Advertisement
इंदौर में अब मेट्रो रेल तैयार, अगले माह से ही गार्डर होगी लॉन्च। 2
इंदौर में अब मेट्रो रेल तैयार, अगले माह से ही गार्डर होगी लॉन्च। 3