Skip to content
Advertisement

अभद्र खबरे दिखाने वाले अर्नब गोस्वामी और अन्य के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और निर्माताओं ने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में “कुछ मीडिया हाउसों द्वारा गैर जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग” के खिलाफ मुकदमा दायर किया, यह सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के आसपास की मीडिया रिपोर्टों के मद्देनजर आता है।

Advertisement
Advertisement

रिपब्लिक टीवी चैनल के अर्नब गोस्वामी और प्रदीप भंडारी और टाइम्स नाउ और इसके प्रमुख एंकर राहुल शिवशंकर और नविका कुमार के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया।

बता दें हाल के महीनो में इन मीडिया चेन्नलों में बॉलीवुड के खिलाफ नफरत जहरीली जैसी ख़बरों को चलाया जा रहा था, इन मीडिया चन्नेलो पर TRP फर्जीवाड़ा करने का आरोप भी है.

फिल्म उद्योग संघ और 34 निर्माता याचिका दायर करने में शामिल हुए, जिसमें द प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया भी शामिल है। प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया में बॉलीवुड के प्रमुख स्टूडियो, ब्रॉडकास्टर और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म सहित लगभग 130 सदस्य हैं। इस सूची में लगभग हर बड़े परिवार के स्वामित्व वाले बैनर, निजी तौर पर आयोजित कंपनी और हिंदी फिल्म उद्योग में कॉर्पोरेट स्टूडियो शामिल हैं।

इन अभिनेताओं और इंडस्ट्री ने मिलकर किया याचिका दायर:

अक्षय कुमार, शाहरुख खान, अजय देवगन, आमिर खान, अनुष्का , जाने-माने फ़िल्म निर्माता, जो गिल्ड सदस्य हैं, रोहित शेट्टी, कबीर खान, विधु विनोद चोपड़ा, रमेश सिप्पी, राकेश रोशन, आशुतोष गोवारीकर, रितेश सिधवानी, साजिद नाडियाडवाला, लव रंजन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, विशाल भारद्वाज, ज़ोया भारद्वाज हैं। मेहरा और अभिषेक चौबे।

Advertisement
अभद्र खबरे दिखाने वाले अर्नब गोस्वामी और अन्य के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर 1