लखनऊ: डॉ. कफील अहमद खान को देवरिया-कुशीनगर स्थानीय निकाय विधान परिषद सदस्य के होने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। डॉ कफील अहमद खान गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुए ऑक्सीजन कांड से चर्चा में आए और मौजूदा योगी सरकार ने आरोप लगाते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज से निलंबित कर दिया गया बाद में उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्लीन चिट दे दिया
सोमवार को डॉ कफील अहमद खान समाजवादी पार्टी की ओर से विधान परिषद के लिए अपना नामांकन दर्ज करवाएंगे। उन्होंने कहा कि यूपी-बिहार बॉर्डर के समीप एक अस्पताल का निर्माण करने का सपना है और स्वास्थ्य सेवाओं को समाज के सबसे निचले तबके तक आसानी से उपलब्ध हो ऐसा मेरा प्रयास रहेगा।
समाजवादी पार्टी की ओर से कई इलाहाबाद कौशाम्बी सीट से सपा की ओर से वासुदेव यादव को प्रत्याशी बनाया है। सपा ने विधान परिषद प्राधिकारी क्षेत्र के चुनाव में कई निवर्तमान एमएलसी को दोबारा मौका दिया है। इनमें मथुरा-एटा-कासगंज से उदयवीर सिंह,फैजाबाद- अंबेडकर नगर से हीरालाल यादव जैसे कई दिग्गजों को दोबारा मौका मिलेगा।