Skip to content

कोरोना वायरस का शक निकला अफवाह, नहाने के दौरान डूबने से हूई थी अशोक की मौत

Arti Agarwal

Koderma: नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत डगरणवा पंचयात के अरैया गाँव मे एक आदमी की मौत गुरुवार की सुबह 11बजे नहाने के दौरान हो गया जिसकी पहचान अरैया निवासी अशोक कमार 35वर्ष के रूप मे की गई मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति मुंबई में मजदूरी कार्य करता था वह 2 दिन पूर्व ही अपने घर आया और पास के डूबा में नहाने के लिए गया था इसी दौरान नहाने के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई जिसे आसपास के लोगों ने देखते ही शोर मचाने लगा लोगों के पहुंचने से के बाद शव को बाहर निकाला तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी.

कोरोना वायरस का शक निकला अफवाह, नहाने के दौरान डूबने से हूई थी अशोक की मौत 1मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में कोरोना वायरस को लेकर दहशत हो गई लोगों का कहना था कि इसकी मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई है जिसकी सूचना मिलते ही जिले के मेडिकल टीम कोडरमा से रवाना हुई जिसमे सीएस, डीएसओ अशोक कुमार, नवलसाही थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान, उक्त गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया वही सीएस ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस क संकर्मन पूरे दुनिया में तेजी से फैल रहा है इसलिए ऐसे रोगों से बचने के लिए एहतियात बरतें अशोक कमार की मृत्यु के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है कीगौरतलब है कि थाना क्षेत्र के ताराटांड गांव में केरल में मुंबई में मजदूरी करने वाले लगभग 20 लोग अपने गांव बगैर जांच कराए पहुंच गए हैं जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण के भय से ग्रामीणों में काफी दहशत बना हुआ है.