Skip to content

हाथियों के झुंड ने किया फसलों को बर्बाद, किसान परेशान

हाथियों के झुंड ने किया फसलों को बर्बाद, किसान परेशान 1

Markacho: हाथियों के कहर से प्रखंड के दक्ष्णि पंचायत के किसान परेशान हैं दो दिनो से करीब बीस की सँख्या मे हाथियों क़ा झुंड आकर खेत मे लगे गेहूं ,अरहर , सरसो , चना की फसल को बर्बाद कर रहे हैं ईन दिनो गेहूं , चना , अरहर , सरसो क़ा फसल तैयार हैं फसल की कटनी चल रही हैं ईस हालत मे शुक्रवार की रात हाथियों के झुंड ने गोसाई कूद्दर पहुंच संतोष गिरी क़ा घर , पम्प मशीन , पेड़ को नुकसान पहुचाया साथ ही खेत मे लगे दो एकड़ मे लगे फसल को बर्बाद कर दिया इसी तरह अर्जुन यादव , बहादुर गिरी , विनोद गिरी , परमानन्द गिरी समेत अन्य किसानो क़ा कई एकड़ मे लगे फसल को बर्बाद कर दिया जिससे किसानो क़ा हज़ारो रुपये क़ा नुकसान हो गया ग्रामीणों क़ा कहना हैं की लगभग बीस की सँख्या मे हाथियों क़ा झुंड दिन भर बेरवाह जँगल स्तिथ काली पहाड़ी के इर्द गिर्द रहते हैं शाम ढलते ही हाथियों क़ा झुंड गाँव की तरफ आकर दो दिनो से फसल को बर्बाद कर रहा हैं इसकी सूचना स्थानीय मुखिया दिवाकर तिवारी के देने पर शुक्रवार की रात वन पाल मोहन सिंह , वनरक्षी मो इस्लाम अंसारी , अजीत कु जैसवाल , ललन किशोर , मनोज कु मरांडी ,

हाथियों के झुंड ने किया फसलों को बर्बाद, किसान परेशान 2
File Image

प्रवीन कुमार गोसाई कूद्दर पहुंच किसानो के सहयोग से हाथियों के झुंड को रात एक बजे खदेड़ कर जँगल की और भगा दिया हाथियों के कहर से फसल को कैसे बचाया जाये ईस वात को लेकर किसान बेहद चिंतित हैं हाथियों को खदेड़ने के दौरान भड़कने क़ा डर से भी रात मे किसान बाहर आने मे डरते हैं किसानो ने बन भीवाग से हाथियों के कहर से निजात दिलाने व बर्बाद हुवे फसल की मुआवजा की मांग की हैं.