Skip to content
Advertisement

धारा 144 का सख्ती से पालन करवाने के लिए सड़कों पर उतरी प्रशासन, दिये कई हिदायत

मरकच्चो।प्रखंड में कोरोना वायरस को लेकर 31 मार्च तक लॉकडाउन व धारा 144 को सख्ती से लागू को लेकर मरकच्चो अंचलाधिकारी रामसुमन प्रसाद, मरकच्चो थाना प्रभारी शिवबालक यादव एवं नवलशाही थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान ने गिरिडीह-कोडरमा मुख्य मार्ग स्थित बरियाडीह चेक नाका पर औचक निरीक्षण किया एवं चेक नाका पर आने जाने वाले व्यक्ति पर सख्ती बरती गई।वही बरियाडीह -मरकच्चो के मुख्य मार्ग में किराने की दुकान, दवा दुकान, पेट्रोल पंप, फल की दुकानें चालू रहे बाकी की सारी दुकाने बन्द रहा ।अंचलाधिकारी एवम् थाना प्रभारी ने प्रखंड क्षेत्र का मरकच्चो ब्लॉक, बिचारिया चौक ,दरदाही पिपराडीह, नावाडीह, लालूडीह इत्यादि स्थानों के पूरा जयजा लिए एवं ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों से अ किये की लॉक डाउन में सभी ग्रामीण अपने अपने घरों में रहे अन्यथा जो कानून व्यवस्था को बिगाडने की कोशिश करेंगे उन पर कानूनी कार्यवाही किया गायेगा।साथ ही उन्होंने लोगो को कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने घर ही रहने को कहा।साथ ही साथ जानकारी दिया कि राम नवमी में इस तरह की स्थिति में किसी भी अखाड़े का लाइसेंस का रेनीवेल नहीं किया जाएगा वहीं बरियारडीह चेक नका में लगभग 60 वाहनों का चेक कर अपने घर में रहने को कहा गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
धारा 144 का सख्ती से पालन करवाने के लिए सड़कों पर उतरी प्रशासन, दिये कई हिदायत 1