Skip to content
Advertisement

मरकच्चो: उलझन में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से मारा

मरकच्चो: प्रखंड के पंचायत पुरनानगर के ग्राम मंझिलानगर में मंगलवार को एक परिवार में आपसी उलझन के कारण पति मिन्हाज खान उम्र करीब 50 वर्ष ने अपनी पत्नी जहनारा खातून उम्र करीब 45 वर्ष पर टांगी (कुल्हाड़ी) से वार कर दिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गईं घटना मंगलवार शाम 7 बजे की है घटना के समय घर मे सिर्फ पति पत्नी ही थे घटना की जानकारी नवलशाही थाना को दिया गया घटना की सूचना मिलते ही नवलशाही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची ।

Advertisement
Advertisement

जिसके बाद घायल महिला को ग्रामीणों के सहयोग से पार्वती क्लिनिक तिलैया ले जाया गया जहाँ चिकित्स ने घायल महिला को प्राथमिक उपचार कर स्तिथि नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए रिम्स राँची रेफर कर दिया।वही मंझिलानगर के ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी मिन्हाज शराबी था वह इस घटना को शराब के नशे में होने के कारण अंजाम दिया है ओर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी नवलशाही थाना में अपने आप को सरेंडर कर दिया।नवलशाही थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
मरकच्चो: उलझन में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से मारा 1