हजारीबाग :बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव सक्षम कार्डधारकों को बिना किसी डर भय के राशनकार्ड सरेंडर करने के लिए लगातार पहल कर रहें हैं। शुक्रवार से ब्लॉक परिसर में सरेंडर बॉक्स की सुविधा दी गई है,ताकि बिना झिझक के सक्षम लोग राशनकार्ड को बॉक्स में डालकर दंडात्मक कार्रवाई से बच सके। इस सम्बंध में बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सक्षम कार्डधारी जरूरतमंद मंच वंचितों के लिए राशनकार्ड सरेंडर करें नहीं तो 29 के बाद सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई के गिरफ्त में आ सकते हैं। वहीं उन्होनें डीलरों से वैसे लोगों को चिन्हित कर रिपोर्ट मांगा है। दरसल राज्य सरकार द्वारा नए कार्ड बनाने का कोई निर्देश नहीं मिला पर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान कई वंचितों ने राशनकार्ड का आवेदन सौंपा है।
[adsforwp id="24637"]