Skip to content
Advertisement

सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में वासेपुर और नया बाज़ार मे शांतिपूर्वक चल रहा अनिश्चितकालीन धरना

Peaceful-protests-against-caa-are-still-continue-in-dhanbad

आज चौवालिसवें (44) दिन भी जारी रहा जिसमे बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए और सभी ने सभा को संबोधित कर इस कानून के प्रति अपने विचारों को रखा।
वहीं आज धरना स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ जिसमें पिछले वर्ष पुलवामा की आतंकी हमला मे शहीद हुए देश के वीर जवानों को भावपूर्ण एवं अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गयी तथा वीरगती को प्राप्त दिवंगत आत्माओं की शांति के लिये भी प्रार्थना की गयी। साथ ही बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरुद्ध अपना विरोध जारी रखा और सरकार से इस काले कानून को और 3007 निर्दोष लोगों पर दर्ज़ हुए फर्ज़ी मुकदमे को वापस लेने की भी मांग की।
इस मौके पर मुख्य रूप से शेर खान, सैय्यद साजिद, शादाब आलम, अली अकबर, तनवीर आलम, आरिफ इकबाल, ज़ियाऊल हक, सैय्यद अल्तमश, अनवर, नसरु, राशिद, शाकिर, रिज़वान, पप्पू, खान भाई, हसन, अख्तर, बबलू, सैफ, टोनी, नौशाद खान, मनौवर अख्तर, सैय्यद शाहबाज़, बिलकिस खानम, सलमा उस्मानी, ज़रिन रहमान, सहेला, निखहत परवीन, ताहिरा बानो, निगार खान, शोभा खान, ज़ेबा जावेद, मुसर्रत जंग, फिरदौस खान, मोनी परवीन, रेखा रानी, वसुंधरा देवी, शिवानी झा, शारदा दास, अल्का कुमारी सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में वासेपुर और नया बाज़ार मे शांतिपूर्वक चल रहा अनिश्चितकालीन धरना 1