कोडरमा जिला मलेरिया पदाधिकारी सह सर्विलांस पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार द्वारा बताया कि गुरुवार को कोरोना जांच में 112 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं। इसमें ट्रू नेट जांच में 22, आरटीपीसीआर जांच में 82 एवं एंटी जेन जांच में 08 कुल 112 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। साथ ही 571 संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं। वहीं दूसरी तरफ होम आइसोलेशन में रह रहे 63 व डीसीएचसी में भर्ती 02 मरीज स्वास्थ्य हो गये हैं। जिले में कुल सक्रिय मामले 571 है।

कोडरमा जिले मे 112 लोग पॉजिटिव पाये गये और 65 संक्रमित मरीजों ने दी कोरोना को मात Koderma News

