बुलेटिन के अनुसार, अब तक राज्य में संक्रमित हुए 2219 लोग में से 1841 लोग अन्य राज्यों से लौटे हैं. राज्य के 2219 संक्रमितों में से 1575 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. वहीं 632 लोगों का फिलहाल इलाज चल रहा है, जबकि 12 की मौत हो चुकी है. मरीज की बीते बुधवार को मौत हो गई थी
