सोमवार 21 दिसंबर 2020 को झारखंड के खूंटी जिला अंतर्गत मुरहू थाना इलाके मैं पुलिस और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 15 लाख का इनामी नक्सली जिदन गुड़िया मारा गया है जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है जिदन गुड़िया के मरने से पीएलएफआई को बड़ा झटका लगा है.
Also Read: Jharkhand: थानेदार पर हमला कर बालू का अवैध धंधा करने वाले छुड़ा ले गए ट्रैक्टर
पुलिस ने जिदन गुड़िया के शव की पहचान कर ली है पुलिस के द्वारा उसके शव को भी बरामद कर लिया गया है सब के पास से पुलिस ने एके-47 जिंदा गोली समेत कई सामान बरामद किए हैं पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप, जिदन गुड़िया दस्ते के साथ इलाके में होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद जिला पुलिस और सीआरपीएफ 94 बटालियन टीम बनाकर अभियान चलाया गया पुलिस से खुद को घिरा देख नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई इस दौरान जिदन गुड़िया मुठभेड़ में मारा गया वहीं दस्ते के अन्य सदस्य जंगल का फायदा उठाकर भाग गए.