उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी की अध्यक्षता में विकास भवन में सोमवार को आयोजित बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र बनाने को लेकर सूची तय करने पर विमर्श किया गया। जिले में मनरेगा व समाज कल्याण विभाग की देखरेख में 150 आंगनबाड़ी केंद्र बनेगा।
कुछ पंचायत में 50 व इससे कम मानव दिवस सृजित करने वालों की बैठक कर मान दिवस बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। मनरेगा से बिरसा हरित क्रांति योजना का लक्ष्य 735 साइड पर करने का है कुछ साइड पर काम चल रहा है।
Also Read: लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात ASI पाया गया कोरोना पॉजिटिव, भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर
उप विकास आयुक्त ने बताया कि जिले में कुछ पंचायतों में 150 से 200 तक मानव दिवस का सृजन कर बेहतर तरीके से कार्य किया जा रहा है। यह सराहनीय है, लेकिन ज्यादा से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को कार्य मिले इसे प्राथमिकता में लेना है।
सभी साइड पर कार्य प्रारंभ करने पर भी चर्चा की गई। डीडीसी ने नाला निर्माण, टीसीबी व मेड़बंदी निर्माण का लक्ष्य हासिल करने पर भी बल दिया। बैठक में जिले के पदाधिकारियों के अलावा सभी प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मौजूद थे।