Skip to content
Advertisement

भारत-चीन झड़प में झारखंड के 2 जवान शहीद, परिवार में मातम का माहौल है, CM सोरेन ने शहीदों को दी श्रद्धांजली

News Desk

भारत-चीन सीमा विवाद के कारण लद्दाख में हुए झड़प में झारखंड के दो जवान शहीद हो गए है. शहीद हुए 20 जवानो में साहेबगंज के कुंदन ओझा और घाटशिला के गणेश हांसदा भी शहीद हुए है. बताया जा रहा है की झड़प होने के कारण अधिकतर जवान नदी और घाटी में गिरने से शहीद हुए है. साथ ही सूत्रों से ये भी जानकारी मिल रहे है की चीनी सैनिक अपने साथ कील वाले डंडे लेकर आये थे.

Advertisement
Advertisement

Also Read: लद्दाख में भारत-चीनी सैनिको की हिंसक झड़प में झारखंड का लाल शहीद

गलवान घाटी में शहीद कुंदन साहेबगंज जिले के मिर्ज़ा थाना चौकी थाना क्षेत्र के डिहारी गाँव के रहने वाले थे. कुन्दन के पिता रविशंकर ओझा एक किसान है. शहीद हुए कुंदन ओझा के दो भाई और एक बहन है. शहीद कुंदन की शादी दो साल पहले सुल्तानगंज में हुई थी. और उनकी एक माह की बेटी भी है. कुंदन ओझा की 2011 में सेना में शामिल हुए थे और वर्तमान में वो लद्दाख के लेह में तैनात थे.

Also Read: पूर्वी लद्दाख के गैलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सेना में हिंसक झड़प, तीन भारतीय सैनिक शहीद

लद्दाख में शहीद हुए झारखंड के जवानो को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा की इस दुःख की घडी में पूरा झारखंड शहीद परिवार के साथ खड़ा है. शहीद परिवार के साथ हमारी पूरी संवेदना है.

वही शहीद होने वाले दूसरे जवान गणेश हांसदा पूर्वी सिंघभूम जिले के बहरागोड़ा के बांसदा के निवासी थे.

Advertisement
भारत-चीन झड़प में झारखंड के 2 जवान शहीद, परिवार में मातम का माहौल है, CM सोरेन ने शहीदों को दी श्रद्धांजली 1