Skip to content
Advertisement

CM हेमंत आवास के 22 और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, राज्य में कोरोना के 818 नए मामले सामने आए

CM हेमंत आवास के 22 और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, राज्य में कोरोना के 818 नए मामले सामने आए 1

झारखंड में कोरोना वायरस का प्रकोप मुख्यमंत्री आवास तक पहुँच चूका है. राज्य में बुधवार को कोरोना के 818 नए मामले सामने आये है. जबकि सीएम आवास के 22 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इसके पूर्व भी सीएम आवास से 19 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद CM हेमंत सोरेन उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमे उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

इन जिलों से मिले है कोरोना के मरीज:

रांची में 1002 सैंपलों की जाँच की गई जिसमे से 156 पॉजिटिव और 861 निगेटिव पाए गए। पॉजिटिव पाए गए इन मरीजों में 75 रिम्‍स के, 22 सीएम आवास के, गढ़वा से 10 और 49 पलामू के हैं। जबकि राज्य में कोरोना से 7 लोगो ने अपनी जान गवाई है. गोड्डा जिले में चलाये गए कोरोना जाँच के लिए विशेष अभियान के कारण वहाँ भी रिकॉर्ड 291 नए मामले सामने आए है.

गोड्डा में 291, रांची में 139, बोकारो में 71, पलामू में 51, पाकुड़ में 33, प. सिंहभूम में 29, खूंटी में 27, दुमका में 26, साहिबगंज में 25, हजारीबाग में 21, सिमडेगा में 17, गढ़वा में 16, गुमला में 12, सरायकेला में आठ, धनबाद तथा कोडरमा में छह-छह, ग‍िर‍िडीह में पांच, चतरा तथा लोहरदगा में चार-चार नए कोरोना संक्रमित मिले।

Advertisement
CM हेमंत आवास के 22 और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, राज्य में कोरोना के 818 नए मामले सामने आए 2
CM हेमंत आवास के 22 और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, राज्य में कोरोना के 818 नए मामले सामने आए 3