Also Read: कोरोना के अफवाह में परिवार का हुआ सामाजिक बहिष्कार, CM सोरेन ने कहा अफवाह पर न दे ध्यान
राज्य में 8 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. बताते चलें की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी को कोरोना का हॉटस्पॉट बनाया गया है. जहां से अब तक कोरोना के 31 केस सामने आ चुके हैं. वहीं रांची के बेड़ो से कोरोना का यह दूसरा मामला है. झारखंड में एक्टिव केस 42 और 8 लोग ठीक होकर घर भेजे गये हैं. झारखंड में कोरोना के जो केस आये हैं उसमें राजधानी रांची से 32, बोकारो में 10, हजारीबाग में 3, धनबाद में दो, गिरिडिह में 1, सिमडेगा में दो, कोडरमा में एक, देवघर में एक और गढ़वा में एक कोरोना के केस हैं.
Also Read: पूर्व मंत्री एनोस एक्का को हुई 7 साल की सजा, लगा 2 करोड़ का जुर्माना, जानिए क्या है मामला
रिम्स में भर्ती हिंदपीढ़ी के चारों (एक ही परिवार के) को बुधवार देर रात छुट्टी दे दी गयी. जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. इस परिवार के दो लोगों (माता-पिता) की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है. पिता की मौत 12 अप्रैल को, जबकि मां की मौत 21 अप्रैल हो हुई. हालांकि मां की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. बाद में बताया गया की जिस महिला की मौत हुई उसे अन्य कई तरह की बीमारी थी और कई बार डायलेसिस भी हो चूका था.