Skip to content
Advertisement

JAC के मैट्रिक और इंटर के सिलेबस में 40% की कटौती,CM ने दी अनुमति-आज जारी होगा संसोधित सिलेबस

Advertisement
JAC के मैट्रिक और इंटर के सिलेबस में 40% की कटौती,CM ने दी अनुमति-आज जारी होगा संसोधित सिलेबस 1

कोरोना महामारी के कारण मार्च के महीने से देशभर में हुए लॉक डाउन की वजह से विद्यार्थियों का पठन-पाठन प्रभावित रहा है ऐसे में तय समय पर परीक्षा लेना और परीक्षा से पूर्व सिलेबस को पूरा करना विद्यालयों के लिए एक बड़ी चुनौती है साथ ही विद्यार्थियों को भी काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है परंतु राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को राहत देते हुए कोरोना काल के बीच में बाधित रही पढ़ाई को देखते हुए 10वीं और 12वीं के सिलेबस में 40% की कटौती की है इसे लेकर मुख्यमंत्री ने अनुमति भी दे दी है शुक्रवार 6 नवंबर को संशोधित सिलेबस जारी किया जाएगा.

Advertisement

जरूर पढ़े: SSC CHSL 2020 10+2 के लिए निकली भर्ती, जानिए पदों की संख्या, योग्यता, Notification

सिलेबस में किस तरहा हुई है कटौती:

सिलेबस में कई मानकों को ध्यान में रखते हुए कटौती की गई है इससे पूर्व भी नौवीं कक्षा से नीचे के सिलेबस में कटौती की गई है सिलेबस में अगर बात करें गणित की तो इसमें से वैसे चैप्टर हटा दिए गए हैं जो घर पर रहकर पढ़ना कठिन होता है साथ ही सीबीएसई बोर्ड के अनुरूप है साइंस में भी कठिन छात्रों की कटौती की गई है. इन सबके अलावा किस चैप्टर से कितने नंबर के सवाल पूछे जाएंगे यह परीक्षा से पूर्व विद्यार्थियों को बता दिया जाएगा हालांकि शुक्रवार को संशोधित सिलेबस जारी किया जाएगा उसमें यह देखने वाली बात होगी कि किन चैप्टरो को हटाया गया है और किन्हे बरकरार रखा गया है.

Advertisement
JAC के मैट्रिक और इंटर के सिलेबस में 40% की कटौती,CM ने दी अनुमति-आज जारी होगा संसोधित सिलेबस 2