Skip to content

झारखंड में 23 जून को मिले 53 कोरोना संक्रमित मरीज, संक्रमितों की संख्या 2193 पहुँची

झारखंड में 23 जून को 53 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या संख्या बढ़कर 2193 हो गई है. जबकि, 51 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार रात को जारी रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटे में 53 नए मामले दर्ज किये गये, जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक कुल 2,193 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

संक्रमितों में से 1784 प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में लौटे हैं. अब तक 1,520 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा, 662 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. जबकि 11 लोगो की मौत हो चुकी है