Skip to content
Advertisement

झारखंड में फिर मिले 733 नए कोरोना पॉजिटिव, 549 मरीज स्वस्थ हो कर घर लौटे

झारखंड में फिर मिले 733 नए कोरोना पॉजिटिव, 549 मरीज स्वस्थ हो कर घर लौटे 1

झारखंड में तेजी से कोरोना वायरस का मामले बढ़ते ही जा रहे है. राज्य में कोरोना के मामले शुरुआती कुछ महीनो में इतनी तेजी से नहीं फैला था जितनी तेजी से जुलाई और अगस्त के महीने में फ़ैल रहा है. लेकिन थोड़ी राहत कि बात यह है की कोरोना से संक्रमित मरीज बड़ी सांख्य में प्रत्येक दिन ठीक भी हो रहे है.

राज्य में 17 अगस्त, सोमवार को 733 नए कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की पहचान की गई है, जबकि 549 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके है. रविवार को कोरोना संक्रमित मिलने का आंकड़ा 500-600 के बीच था. सोमवार को मरीज मिले है उनमे सबसे ज्यादा रांची से मिले है. साथ ही सोमवार को कोरोना से 8 लोगो की मौत भी हो गई. राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 23 पार कर चूका है.

Advertisement
झारखंड में फिर मिले 733 नए कोरोना पॉजिटिव, 549 मरीज स्वस्थ हो कर घर लौटे 2
झारखंड में फिर मिले 733 नए कोरोना पॉजिटिव, 549 मरीज स्वस्थ हो कर घर लौटे 3