Skip to content
[adsforwp id="24637"]

झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव के 8 नए मरीज मिले, 91 हुई संक्रमितो की संख्या

झारखण्ड की राजधानी रांची के कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी से 8 नए पॉजिटिव मामले सामने आये है. कुल संक्रमितों की संख्या 91 हो गयी है. हिंदपीढ़ी के थानेदार और एक एम्बुलेंस चालक के भी संक्रमित होने की खबर है.

राज्य में कोरोना का दायरा बढ़ता जा रहा है. रांची, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, सिमडेगा, गढ़वा, पलामू, देवघर के बाद अब जामताड़ा में भी कोरोना ने दश्तक दे दिया है. कोरोना के बढ़ते मामले और दायरा ने सरकार के साथ राज्यवासियों की चिंता बढ़ा दी है.

Also Read: लॉकडाउन को सख्ती से पालन करवाने के लिए CRPF संभालेगा मोर्चा, उल्लंघन करने वालो पर होगी कार्रवाई

रविवार को ही दो बार कोरोना पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट आई थी. दिन में पहले 6 लोगों की रिपोर्ट आई. उसके बाद रात में 9 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. उसके बाद देर रात जामताड़ा से एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई. जिसमें केवल रांची से 13 लोगों की पुष्टि हुई. हिंदपीढ़ी से निकलकर कोरोना अब राजधानी रांची के विभिन्न हिस्सों में फैल रहा है. रांची के हिंदपीढ़ी, कांटाटोली, लोवाडीह, पिस्काीमोड़, हरमू, चुटिया और बरियातू में कोरोना मरीज की पुष्टि हो चुकी है.

राज्य में अब तक कोरोना से सक्रमित 13 लोग ठीक हो चुके है तो वही दो लोगो की मौत कोरोना की वजह से हुई है.