Skip to content
[adsforwp id="24637"]

मानवता को शर्मसार करने वाली घटने आया सामने, गर्भवती महिला को पाेल से बांधकर पीटने का वीडियो वायरल

News Desk

एक गर्भवती महिला को बिजली पाेल से बांधकर पीटने का एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो हज़ारीबाग जिले के हुरहुरू मोहल्ला का बताया जा रहा है. महिला के साथ मारपीट अपने परिजनों ने ही की है।

जानकारी के अनुसार महिला की शादी उत्तरप्रदेश में हुई है। वह वहां से भाग कर आई थी। महिला 7 माह की गर्भवती है। घटना की कोई सूचना किसी थाने में नहीं दी गई है और नहीं कोई मामला दर्ज हुआ है। एसपी कार्तिक एस ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल की जा रहा है कि किस परिस्थिति में गर्भवती बेटी के साथ अपने ही परिजनों ने मारपीट की। इसके बाद एफआईआर दर्ज किया जाएगा।