Skip to content
[adsforwp id="24637"]

ABVP ने की प्रांत जनजाति कार्य समिति बैठक, समाज के विद्यार्थियों की परेशानी पर की गई चर्चा

Shah Ahmad

रांची में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से जनजातीय कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई इस दौरान जनजातीय समुदाय से जुड़े विद्यार्थियों को हो रही परेशानियों को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई.

समिति से जुड़े लोगों ने कहा कि लगातार ऐसे मामलों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगे रहती है. परेशानियों को दूर करने की कोशिश भी होती है इसी क्रम में इस बैठक का आयोजन किया गया है. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए हैं इस बैठक में जो निर्णय लिए गए हैं उन निर्णय पर अमलीजामा केंद्रीय स्तर पर होने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यसमिति की बैठक में अमलीजामा पहनाया जाएगा और तमाम मामलों का निष्पादन किया जाएगा.

विद्यार्थियों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए रणनीति तैयार की गई मौके पर समाज से जुड़े विद्यार्थियों का नामांकन, पठन-पाठन की सामग्री और कैंपस में उन्हें हो रही परेशानियों पर जोर दिया गया. छात्रावास में भी उन्हें जगह मिल रहा है कि नहीं, छात्रावास में उन्हें किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे तमाम मामलों पर भी कार्य समिति के सदस्यों के बीच चर्चा हुई.