Skip to content

राँची विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हंगामा, कुर्सी जलने का केस वापस लेने की मांग

राँची विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हंगामा, कुर्सी जलने का केस वापस लेने की मांग 1

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों ने बुधवार को रांची विश्वविद्यालय (आरयू) प्रशासनिक भवन में जमकर हंगामा किया। छात्रों ने आरयू के वीसी डॉ रमेश पांडेय को लगभग एक घंटे सीढ़ियों पर रोके रखा। छात्रों का कहना था कि आरयू प्रशासन द्वारा उन पर कुर्सी जलाने का झूठा केस किया गया है। इसे वापस लेने की मांग को लेकर वे प्रदर्शन कर रहे हैं।

Also Read: देश में अमन-चैन के लिए आंदोलनकारी महिलाओं ने रखें:-रोजे

उन्होंने बताया कि एबीवीपी के पांच विद्यार्थियों पर प्रशासन द्वारा केस किया गया है। इसकी जांच के लिए कमेटी का भी गठन किया गया। वहीं कमेटी की रिपोर्ट में बेगुनाह साबित होने के बाद भी प्रशासन केस वापस नहीं ले रहा है। बता दें कि छात्र अपनी मांगों को लेकर सीढ़ी में बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान वीसी के आने के बाद भी वे उन्हें रास्ता देने से इन्‍कार कर रहे थे। हालांकि बाद में प्रशासन द्वारा बल पूर्वक छात्रों को हटाया गया।