एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने झारखंड के कई स्थानों पर छापेमारी की। एंटी करप्शन ब्यूरो रांची नगर निगम कार्यालय, धनबाद नगर निगम कार्यालय, रांची रजिस्ट्री कार्यालय और डोरंडा पुलिस स्टेशन में छापेमारी कर रही है। कथित भ्रष्टाचार को लेकर इन विभागों के बारे में शिकायत मिलने के बाद एसीबी कार्रवाई कर रही है।
Also Read: जल जीवन मिशन कार्यशाला का आयोजन, मिथिलेश ठाकुर ने कहा- 2024 तक सभी घरों में नल से जल
Anti Corruption Bureau is conducting raids at Ranchi Municipal Corp office, Dhanbad Municipal Corp office, Ranchi Registry office&Doranda police station. ACB is acting after receiving complaints regarding these departments involved in alleged corruption.
— ANI (@ANI) February 26, 2020
बता दें कि एसीबी को इन जगहों से लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं। एसीबी के डीजी के आदेश पर विशेष टीम गठित कर ये कार्रवाई की गई है। सरकारी कार्यालयों के कागजातों को खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि छापेमारी शाम तक जारी रहेगी।
एसीबी की टीम धनबाद स्थित नगर निगम कार्यालय में भी छापेमारी कर रही है। निगम के कामकाज के तरीकों की जांच पड़ताल की जा रही है।