Palamu: झारखंड के पलामू जिला के छतरपुर प्रखंड में रिश्वत लेते हुए एक रोजगार सेवक को गिरफ्तार किया गया है. रिश्वतखोर रोजगार सेवक को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. मौके पर मौजूद एसीबी की टीम ने रिश्वतखोर रोजगार सेवक को 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि अब्दुल रहमान रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत वादी से रिश्वत ले रहा था इसी बीच एसीबी की टीम ने उसको गिरफ्तार कर लिया.
एसीबी की टीम को सूचना दी गई थी कि अब्दुल रहमान नामक रोजगार सेवक रिश्वत की मांग कर रहा है. जिसके बाद टीम ने मामले को संज्ञान में लेकर रोजगार सेवक को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और एसीबी की टीम ने रिश्वतखोर रोजगार सेवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.