लॉक डाउन की वजह से फंसे मजदूरों से मिलने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता सह राजद नेता खालीद खलील
कोडरमा स्थित डोमचांच पत्थर उद्योग के लिए जाना जाता है इस इलाके में लॉक डाउन की वजह से दर्जनों मजदूर फंस गए है। लगभग 40 की संख्या में फंसे ज्यादातर मजदूर पाकुड़ जिले के है। इन मजदूरों के पास ना ही राशन है और ना ही पैसे की राशन खरीद सके। मजदूरों ने अपने क्षेत्र के शहरी विकास मंत्री आलमगीर आलम से पाकुड़ वापस जाने की गुहार फोन से लगाई है। फंसे होने की सूचना पर राजद नेता खालीद खलील मजदूरों से मिलने नीरो पहाड़ी स्थित क्रशर यूनिट पहुंचे। उन्होंने मजदूरों की स्थिति और पाकुड़ भेजने के लिए लॉक डाउन में व्यवस्था को लेकर उपायुक्त से बात की।
श्री खालीद खलील ने नीरो पहाड़ी में फंसे मजदूरों को प्रशासनिक व्यवस्था बनने तक संयमित और कोरोना संक्रमण के बचाव अख्तियार करने को कहा है। उन्होंने कहा कि मजदूरों के पास राशन भी उपलब्ध नही है, जिसके कारण मजदूर खासा परेशान है। श्री खालीद ने बताया फंसे मजदूरों को लेकर शहरी विकास मंत्री आलमगीर आलम और उपायुक्त से फोन के जरिये बात हुई है। मंत्री आलमगीर आलम ने इस संबध में उपायुक्त को निर्देश दिया है, ताकि इन फंसे मजदूरों का समस्या का समाधान हो सके। वहीं खालीद खलील ने बताया कि उपायुक्त ने आश्वाशन दिया है की फंसे मजदूरों को उनके घर भेजने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किया जाएगा। राजद के ज़िला अध्यक्ष रामधन यादव, डॉ जावेद, टिंकू खान,पपप्पू मेहता, प्रदीप यादव युवा नेता परवेज़ खान,विक्की यादव,बैजू यादव ने जिला प्रशासन से कोडरमा जिले के विभिन्न इलाकों में फंसे मजदूरों को उनके घर भेजने की मांग किया है