झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर राजधानी रांची के किशोरगंज चौक के पास सोमवार की शाम को हमला किया गया था जिसके बाद राजधानी रांची में अफरातफरी का माहौल बन गया था
रांची के ओरमांझी के अंतर्गत साईंनाथ विश्वविद्यालय के समीप एक युवती की सिरकटी लाश मिली थी जिसके बाद राज्य में सियासी पारा तेज हो गया था झारखंड के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी इस मामले को लेकर हमले के दिन राज्य के विभिन्न इलाकों में मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर रहे थे रांची में भी यह कार्यक्रम हो रहा था लेकिन अचानक सोमवार की शाम जब मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट भवन से अपने करकेट के साथ अपने आवास के लिए निकले तो किशोरगंज चौक के पास युवकों के हुजूम ने उन्हें घेर लिया और उनके सुरक्षा में चल रही वाहन पर हमला कर दिया.
Also Read: CM के काफिले पर हुए हमले को लेकर बोले डीजीपी- आयरन हैंड से कुचलेंगे, कोई ताकत नहीं रोक पायेगा
हालांकि जिस वक्त उनके कारकेट पर हमला किया गया उस समय मुख्यमंत्री वहां मौजूद नहीं थे जिस वजह से उन्हें दूसरे रास्ते से वहां से निकाला गया सीएम के काफिले पर हुए हमले के बाद रांची पुलिस की हर जगह फजीहत हो रही है जिसे देखते हुए झारखंड के डीजीपी ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर जिले के सभी थानेदारों के साथ बैठक की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार डीजीपी ने दो थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है उन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है डीजीपी ने जिन दो थाना प्रभारियों को सस्पेंड किया है उनमें सुखदेव नगर और कोतवाली थाना प्रभारी शामिल है. बता दें कि सीएम के काफिले पर किए गए हमले में आम जनता और पुलिस के वाहन को भीड़ ने निशाना बनाया और तोड़फोड़ भी की थी एक ट्रैफिक पुलिस वाला घायल भी बता जिसका इलाज मेडिका अस्पताल में चल रहा है.