

झारखण्ड के कृषि मंत्री और जरमुंडी से कांग्रेस विधायक बादल पत्रलेख ने बड़ा बयान दिया है. श्री पत्रलेख ने कहा की पूर्व की रघुवर सरकार के कार्यकाल में बने डोभा की जाँच करवाएगा कृषि विभाग। इस संबंध में कृषि मंत्री ने अधिकारियो को आदेश भी दे दिया है.
Also Read: 17 फ़रवरी को जेवीएम का भाजपा में विलय, नेता प्रतिपक्ष होंगे बाबूलाल मरांडी
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा की कृषि आशीर्वाद योजना के तहत किन-किन किसानो को डोभा निर्माण के लिए राशि मिली है या नहीं मिली है उनकी जाँच विभाग करेगा। मंत्री ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा की लोकसभा चुनाव से पूर्व इस योजना को लागू कर वोट खरीदने की कोशिश की गयी थी. सरकार के द्वारा जो पैसे डोभा निर्माण में खर्च हुए है और डोभा से कितने किसानो को फायदा हो रहा है विभाग इसपर अपना रिपोर्ट तैयार कर रहा है. डोभा निर्माण खर्च की गयी राशी का सही उपयोग हुआ है या नहीं इसकी भी जाँच होगी।
Also Read: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रांची प्रेस क्लब में एम्बुलेंस सेवा का किया उद्घाटन
मालूम हो की रघुवर सरकार के दौरान डोभा निर्माण काफी चर्चा में रहा था. डोभा बना कर किसानो को उनकी खेतो में जान भर वाली योजना ने कई लोगो की जान भी ले ली. डोभा को लेकर भाजपा की विपक्षी पार्टीयो रघुवर सरकार को जमकर घेरा था. जबकि डोभा निर्माण के कुछ महीनो बाद ये साफ तौर पर दिखने लगा की डोभा सिर्फ कागज़ो पर बना है और डोभा निर्माण में घोर अनियमिता बरती गयी है.
Also Read: इरफ़ान अंसारी ने सीएम से की मुलाकात, कहा भाजपा मानसिकता वाले अधिकारियो का तबादला करे सरकार
मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा की कई ऐसे पंचायत और आदिवासी क्षेत्र है जहाँ आज तक लोगो को डोभा निर्माण की राशि नहीं मिली है. इस प्रकार की चीज़ो को की जाँच करके पता करना है की आखिर ये राशी कहाँ गयी और जो भी राशी गबन करने में दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जायेगा।




