झारखंड की आजसू पार्टी आज संकल्प दिवस मनायेगी. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह सिल्ली के विधायक सुदेश कुमार महतो राजधानी रांची के हरमू स्थित पार्टी मुख्यालय से संकल्प सभा को ऑनलाइन संबोधित करेंगे. सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बाबत पहले ही संकल्प दिवस को लेकर सभी विधानसभा प्रभारी, केंद्रीय पदाधिकारी, जिला के अध्यक्षों तथा सचिवों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे.
आजसू पार्टी के सुप्रीमो सह सिल्ली के विधायक सुदेश कुमार महतो राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. ऑल असम स्टूडेंट यूनियन की तर्ज पर ही ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन की स्थापना की गई थी. जिसमे सूर्य सिंह बेसरा, निर्मल महतो सहित कई बड़े नाम शामिल थे.